Indian News : बलरामपुर | जिले मे चरित्र शंका पर पत्नी की खौफनाक हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कुछ दिनों पहले वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मदानपुर में चरित्र शंका करते हुए पति ने अपनी पत्नी से पहले गाली गलौज और मारपीट की। जब मामला इतने में नहीं थमा तो आरोपी पति ने अपनी पत्नी का हाथ-पैर बांधा और उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया। उसके बाद पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। इस घटना में गंभीर रूप से जली महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इधर घटना की भनक लगते ही पड़ोसी भागते हुए वहां पहुंचे और आग बुझा कर नेहा को वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल लाए लेकिन नेहा अत्यधिक जल चुकी थी। इस लिए डॉक्टरों ने रेफर करते हुए उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया ।घटना के बाद से ही आरोपी रामप्रसाद फरार हो गया और वाड्रफनगर चौकी की पुलिस लगातार आरोपों की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच 23 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी मोरन चौक पर है और वह भागने की फिराक में है।
मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया और चौकी लाकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी घटना का सारा वृत्तांत पुलिस को बताया। इस पूरे मामले में वाड्रफनगर पुलिस आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया और न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
Read More >>>> Raipur : गुंडे बदमाशों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 247 आरोपियों को भेजा गया जेल
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153