Indian News Bhilai -” हर बच्चा एक कलाकार है” इस युक्ति को ध्यान में रखते हुए, बच्चों के अंदर के इस अनमोल गुण को बाहर लाने के लिए इंदु आई टी स्कूल में स्टोन आर्ट की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस कार्यशाला में मधुबनी आर्ट, वर्ली आर्ट आदि के बारे में भी बताया गया। बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता दिखाते हुए पत्थरों पर रंगों की जादूगरी की। पक्षी, जानवर, पर्वत, फल फूल आदि का चित्रण कर छात्रों ने पत्थरों में जान फूंक दी।
कार्यशाला का आयोजन रश्मि भटनागर एवं संतोष चौहान के मार्गदर्शन में हुआ। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री एस एम उमक ने छात्रों की कल्पनाशीलता की प्रशंसा की। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मीनल उमक ने सृजनशील छात्रों को राष्ट्र की अमूल्य निधि बताया। विद्यालय के प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव ने छात्रों के मानसिक विकास, रचनात्मक व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसी कार्यशाला की आवश्यकता की बात कही