Indian News : आगरा। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता का परिवार शोक में डूबा है। आगरा में सरकार की तरफ से परिवार को 50 लाख रुपये का चेक दिया गया। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय 25-25 लाख के दो चेक लेकर पहुंचे थे। इस दौरान कैप्टन शुभम की मां फफककर रो पड़ीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। लेकिन अब इसको लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे हुए थे। मिनिस्टर ने शहीद के माता-पिता के हाथ में सूबे की सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ तरफ से 50 लाख रुपये के चेक दिए। गमगीन माहौल में डूबे घर के दरवाजे पर शहीद की बुजुर्ग मां को मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के हाथों चेक दिलवाया गया।
Read More>>>>Hamas में 49 दिन की जंग के बाद 4 दिन के लिए युद्धविराम शुरू
इस दौरान मंत्री जी के साथ फोटो क्लिक करने वाले भी पहुंचे थे। यह देख शहीद शुभम गुप्ता की मां बुरी तरह बिलख पड़ीं। कहने लगीं कि यह प्रदर्शनी मत लगाओ, बेटे की शहादत से लगभग टूट-सी चुकी मां होश भी खो चुकी थी और बार बार कह रही थी कि बेटे को बुलाकर लाओ। यह सुनकर सब के सब निशब्द थे। लेकिन यहां कैबिनेट मंत्री फोटो पे फोटो क्लिक कराते रहे।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153