Indian News : कांकेर |  नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने व जबरदस्ती बलात्कार करने वाले आरोपी को रायपुर स्थित माना कैम्प से गिरफ्तार कर लिया गया । पखांजूर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को अभिभावक के सुपुर्द कर दिया, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 नवंबर की रात 8 बजे से 4 नवंबर के मध्य रात्रि में प्रार्थिया की नाबालिग बेटी को उसके घर से कोई अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । तलाश के दौरान अपहृता का माना कैम्प रायपुर में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम तैयार कर अपहृता व आरोपी की पता-तलाशी के लिए माना कैम्प रायपुर भेजा गया ।

 सूचना पर पुलिस टीम ने जयदेव मंडल के घर पहुंचकर दबिश दी । जहां नाबालिग अपहृता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाने व बलात्कार करने के आरोप में पखांजूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वहीं नाबालिग को अभिभावक के सुपुर्द कर दिया गया ।

You cannot copy content of this page