Indian News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच ठंड की दस्तक भी अब प्रदेश में हो गई है। प्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद अब सुबह और शाम को ठंड महसूस होने लगी है। शनिवार को न्यूनतम तापमान में एक बार फिर वृद्धि दर्ज हुई। शनिवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है, इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है कि तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आया है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश की कई जिलों में बारिश होने का अनुमान चलाया है इंदौर भोपाल नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ जिलों में बादल भी छाए रह सकते हैं कुछ स्थानों में ओले गिरने की भी आशंका है। इसके बाद 29 नवंबर से मौसम साफ हो सकता है और तापमान में भी गिरावट आने के कारण ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि अरब सागर से नमी मिलने के कारण मौसम बदलेगा और खरगोन और खंडवा में हल्की बारिश हो सकती है।

Read More >>>> विधानसभा चुनाव का मतदान पूरा होने के बाद राजनीतिक पार्टियां कर रही अपनी-अपनी जीत का दावा, किसकी बनेगी सरकार… | Madhya Pradesh




वहीं, रविवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग की जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन सहित कई शहरों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं, जबकि 26 से 28 नवंबर तक जबलपुर संभाग के जिलों में भी कहीं बारिश होने के आसार हैं।

Read More >>>> CM Baghel ने महादेव घाट में किया कार्तिक स्नान….

जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को खरगोन और बुरहानपुर के साथ ही देवास, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, शाहजहांपुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम जिलों में हल्की से लेकर मध्य तक बारिश हो सकती है। वहीं, सोमवार को खरगोन बड़वानी, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा सीहोर, नर्मदापुरम, भोपाल, बैतूल, रायसेन, सागर दमोह, छतरपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में भी हल्की बारिश हो सकती है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page