Indian News : कोलकाता | कोलकाता में फोर्ट विलियम के समीप एक लग्जरी कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी | जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना मैदान थाना क्षेत्र में फोर्ट विलियम के दक्षिण द्वार के समीप उस समय हुई जब तीन लोग सुबह वर्जिश करके रेड रोड के समीप अपने घर लौट रहे थे। ये लोग मोटरसाइकिल पर थे और उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मोटरसाइकिल सवार लोग खिदेरपुर की ओर जा रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। तीनों गिर गए और कार चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। अधिकारी ने बताया कि कार को केवाईडी मार्ग के समीप रुकवाया गया और चालक को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया, इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और मामले की जांच जारी है।

You cannot copy content of this page