Indian News : रायपुर |  छत्तीसगढ़ के मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है । अब सर्द के मौसम में बारिश ने एंट्री लेकर ठि​ठुरन वाली ठंड का एहसास दिला दिया है । आज सु​बह से छाए कोहरे और कड़ाके की ठंड ने संकेत ​दे दिया कि आने वाले दिसंबर माह में हड्डी गला देने वाली ठंड दस्तक दे सकती है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

बता दें कि राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए है । मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है । बताया जा रहा है कि यह बारिश का आसार बंगाल की खाड़ी और मध्य प्रदेश में बने चक्रवात की वजह से बना हुआ है । यहा की हवा में नमी और हल्की बारिश से अचानक ठंड बढ़ गई है ।

You cannot copy content of this page