Indian News : मुजफ्फरपुर | बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के, फकुली पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार को सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, ऑटो रिक्शा पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
फकुली पुलिस चौकी के सहायक अवर निरीक्षक (ASI) अनीस कुमार ने बताया कि मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि । उनके अनुसार, इस हादसे में घायल हुए सभी आठ लोगों को इलाज के लिए और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है ।