Indian News : कोरबा | जिले में विजय वेस्ट कोयला खदान के पास करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई है । जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्हें आए दिन होने वाली घटना से अनहोनी की चिंता सता रही है । जिस जगह पर जमीन धंसी है, वहां कुछ चरवाहे मवेशी चरा रहे थे ।
>>>गिट्टी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की हुई मौत”>Read More>>>>गिट्टी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की हुई मौत
दरअसल, पोंड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पुटी पखना के चिरमिरी क्षेत्र में विजय वेस्ट भूमिगत कोयला खदान संचालित है । बीजाडांड़ गांव के कुछ ग्रामीण जंगल गए थे । इसी दौरान नजारा देख उनके होश उड़ गए । करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंसी हुई थी । जिससे ग्रामीण वाकिफ नहीं थे ।