Indian News : कोरबा | जिले में विजय वेस्ट कोयला खदान के पास करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई है । जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्हें आए दिन होने वाली घटना से अनहोनी की चिंता सता रही है । जिस जगह पर जमीन धंसी है, वहां कुछ चरवाहे मवेशी चरा रहे थे ।

>>>गिट्टी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की हुई मौत”>Read More>>>>गिट्टी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चालक की हुई मौत

दरअसल, पोंड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पुटी पखना के चिरमिरी क्षेत्र में विजय वेस्ट भूमिगत कोयला खदान संचालित है । बीजाडांड़ गांव के कुछ ग्रामीण जंगल गए थे । इसी दौरान नजारा देख उनके होश उड़ गए । करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंसी हुई थी । जिससे ग्रामीण वाकिफ नहीं थे ।




ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी खदान के आसपास जमीन धंसने की घटना हो चुकी है, लेकिन कॉल प्रबंधन की ओर से संबंधित क्षेत्र में फेंसिंग तार से घेरने पहल नहीं कर रहा है । इसके उलट प्रबंधन पर्यावरण विभाग के अलावा शासन से अनुमति लेने की बात कहती है ।

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page