Indian News : खंडवा | खंडवा और बालाघाट के पोस्टल बैलेट मामले में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का बयान सामने आया है । उन्होंने बयान में कहा कि जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होनी चाहिए ।
वही कांग्रेस लगातार भाजपा पर मतगणना पर धांधली करने का आरोप लगा रही है, जिसको लेकर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से तिकड़म की राजनीति करती है । सांसद ने कहा कि दिग्विजय सिंह भी कहते थे कि चुनाव विकास से नहीं बल्कि मैनेजमेंट और तिकड़म से जीते जाते है ।
उन्हें तिकड़मबाजी आती है । जबकि भाजपा विकास की बात करती है । हमें भरोसा है कि जनता ने एक बार फिर भाजपा को ही आशिर्वाद दिया है। वहीं खंडवा में भी पोस्टल बैलेट मामले को लेकर कलेक्टर से से भी जवाब मांगा गया है ।