Indian News : शेयर बाजार में आज यानी 29 नवंबर को तेजी देखने को मिल रही है । सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 66,400 के करीब कारोबार कर रहा है । वहीं, निफ्टी में भी 80 अंकों से ज्यादा की तेजी है। यह 19,970 के करीब करोबार कर रहा है । सेंसेक्स के 27 शेयरों में तेजी और तीन में गिरावट है । टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स है । सनफार्मा और पावरग्रिड में गिरावट है ।

अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में आज भी तेजी है। अडाणी टोटल गैस 8% से ज्यादा चढ़ा है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में 2% से ज्यादा कि तेजी है। अडाणी एनर्जी और अडाणी विल्मर भ 3% से ज्यादा चढ़े हैं । सुप्रीम कोर्ट की शुक्रवार को हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से शेयर बाजार में अडाणी ग्रुप के सभी शेयर्स में तेजी देखने है ।

Read More>>>>राज्यपाल हरिचंदन ने उत्तरकाशी के ध्वस्त हुए सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सुरक्षित निकासी पर जताई खुशी….




FII और DII दोनों नेट बायर्स


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 28 नवंबर को 783.82 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे । इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 1,324.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

मंगलवार को सेंसेक्स 204 अंक चढ़ा था


इससे पहले मंगलवार 28 नवंबर को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली था । सेंसेक्स 204 अंक बढ़कर 66,174 पर बंद हुआ था । वहीं, निफ्टी में भी 95 अंक की बढ़त रही, यह 19,889 के स्तर पर बंद हुआ । सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली । अडाणी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 20% की तेजी देखने को मिली ।

You cannot copy content of this page