Indian News : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूर मंगलवार की रात जैसे ही बाहर निकले देशवासियों ने राहत की सांस ली । सुरंग से निकले कुछ श्रमिकों के चेहरों पर मुस्कान थी तो कुछ के चेहरे 17 दिन की परेशानियों के बाद थके हुए दिख रहे थे ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वहीं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सुरंग से बाहर निकाले गए 41 मजदूरों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है | सभी स्वस्थ हैं ।  वे स्ट्रेचर पर ले जाने के बजाय रेंगकर पाइप से बाहर आए । मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है | जहां उनका मेडिकल चेकअप होगा । इसके बाद मजदूर अपने-अपने घर जा सकेंगे | मुख्यमंत्री धामी ने कहा, मजदूर नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए काम रहे थे । एजेंसी ने मजदूरों को 15-20 दिनों के लिए घर जाने की अनुमति दी है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सभी 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी ।

वहीं इस दौरान ओडिशा के मयूरभंज जिले में धीरेन और बेनुधर के एक रिश्तेदार ने कहा, “यह उनके लिए एक नए जन्म की तरह है ।”उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के छह श्रमिकों के परिवारों ने घर के चारों ओर मोमबत्तियां और दीपक जलाए गए । मिर्जापुर के रहने वाले अखिलेश की मां अंजू ने कहा, “अब हम दिवाली मनाएंगे क्योंकि मेरा बेटा सुरक्षित है ।” श्रमिकों के सुरक्षित निकलने के बाद कुछ लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ जैसे नारे लगाए ।

You cannot copy content of this page