Indian News : जबलपुर | प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों बेमौसम बरसात जारी है, जिसके चलते तापमान में गिरावट आई है। ठंड के चलते लोग की दिनचर्या में बदलाव देखने को मिला है। ठंड के कहर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब जिले के सभी स्कूल सुबह 9 बजे से लगेंगे। बता दें कि ये आदेश आज से ही लागू हो जाएंगे। ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई जिलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में आज भी बादल छाये रहेंगे। वहीं, कुछ स्थानों पर बारिश भी होगी। दरअसल, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ,चक्रवात और ट्रफ लाइन एक्टिव है, जिससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। ग्वालियर, चंबल और पचमढ़ी ज्यादा ठंडे रहेंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत प्रदेश में भी रात के टेम्प्रेचर में काफी गिरावट होगी। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उमरिया कटनी जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा दमोह सागर छतरपुर टीकमगढ़ रायसेन सीहोर बुरहानपुर देवास जिलों में गरज चमक वज्रपात और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Read More >>>> कंटेनर और ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर हुआ घायल | Madhya Pradesh
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153