Indian News : बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के करीब 15 स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है | इससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों में दहशत फैल गई है |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इन सभी स्कूलों के परिसरों में तलाशी ली जा रही है | साथ ही कई इलाकों में बम स्क्वॉड की टीम तैनात कर दी गई है | बताया जा रहा है कि आज सुबह स्कूलों के प्रशासनिक कर्मचारियों को एक ई-मेल मिला | इसमें उनके संस्थान में विस्फोटक लगाए गए हैं ऐसी सूचना मिली |

Read More >>>> हाथी ने खेत में काम कर रही महिला को कुचला, जांच में जुटी वन विभाग | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page