Indian News : ग्वालियर | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज, दोपहर ग्वालियर पहुंचे | जहां शिवराज सिंह ने ग्वालियर एयरपोर्ट परिसर में पौधारोपण किया | सीएम ने परिसर में आम का पौधा लगाया | इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भरत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे | मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह ने कहा कि जन जन के मन में मोदी जी हैं | डबल इंजन सरकार ने विकास किया | अमित शाह की रणनीति, नड्डा के मार्गदर्शन में कामयाबी मिल रही है |
लाडली लक्ष्मी से लाडली बहन तक कि योजना ने बहनों के दिलों में जगह बनाई है | शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र की PM आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित सभी योजनाएं जनता के लिए दी हैं | जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है | पांचवी बार सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा- भारतीय जनता पार्टी की जय जय जय |
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह जहां होते हैं वहां हर रोज पौधारोपण करते हैं | गौरतलब है कि 30 नवंबर को एमपी विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल आ चुके हैं | जिसको लेकर दोनों दलों का सियासी पारा हाई हो गया है | ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है | प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 230 में से बहुमत के लिए 116 सीट चाहिए |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153