Indian News : दुर्ग | भिलाई के बीएसपी प्लांट से हादसे की खबर सामने आई है । भिलाई स्टील प्लांट के पीपी1 स्टीम बॉयलर में आग लग गई । आग लगने से पीपी 1 स्टीम बॉयलर इलाके में अफरातफरी मच गई । बताया जा रहा है कि केबल जला है । वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना शुरू किया ।
मिली जानकारी के अनुसार आग से कोई जनहानि नहीं हुई है । गौरतलब है कि बड़ा हादसा होते- होते रह गया । बता दें कि पीपी1 में पावर जनरेट किया जाता है । इसी दौरान केबल जल गया और आग लग गई । बता दें कि प्लांट में कल भी एक हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर घायल हो गया था ।