Indian News : Poppy Seeds benefits: आज हम आपके लिए खसखस के बीज यानी (पॉपी सीड्स) के फायदे लेकर आए हैं. ये सेहत के लिए लिहाज से बहुत ही फायदेमंद होते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खसखस के बीजों में ओमेगा -6 फैटी एसिड, कैल्शियम, मैग्नेशियम और फाइबर की अच्छी मात्रा होती है. खास बात ये भी है कि खसखस के बीज ब्रेन के काज को भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं और अनिद्रा जैसी समस्याओं को दूर करते हैं. इसके सेवन करना वजन घटाने में भी मदद करता है.

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि खसखस के सेवन को लेकर ध्यान देनी वाली बात ये है कि इसके सेवन का तरीका इसके फायदे से जुड़ा होता है, इसलिए आज हम आपको सुबह खाली पेट खसखस खाने के फायदों के बारे में बताएंगे, साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि आप इसका सेवन कैसे कर सकते हैं.

खाली पेट खसखस खाने के फायदे




हड्डियों को मजबूत बनाता है खसखस

हड्डियों को मजबूत बनाने में खसखस आपकी मदद करता है. आप सुबह खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं. खसखस के बीजों में मौजूद मैंगनीज और प्रोटीन कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है जो हड्डियों को गंभीर क्षति से बचाता है. आप खाली पेट दूध के साथ इसका सेवन करें.

कब्ज की समस्या दूर करता है खसखस

अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो खसखस का सेवन करें. खसखस के बीजों में फाइबर का अधिक मात्रा में होना मल में थोक जोड़ता है, जिससे पेट साफ करने में मदद मिलती है.

मुंह के छालों को कम करता है खसखस

खसखस के बीजों का सुबह खाली पेट सेवन करना मुंह के छालों का कारगर इलाज है. खसखस के बीजों को भिगोकर रखें और इसमें शहद मिलाने के बाद इसका सेवन करें. ऐसा करने से जीभ की जलन भी खत्म होगी.

ब्लड प्रेशर कम करने में मददगार है खसखस

आयरन से भरपूर खसखस ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. खसखस के सेवन से ब्लड प्रेशर का स्तर नियंत्रित रहता है और इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भी होता है, जो हृदय रोगों की संभावना को कम करने में फायदेमंद होता है. आप खसखस के बीजों को स्मूदी में मिला कर खा सकते हैं.

आंखों के लिए फायदेमंद है खसखस

खसखस आपकी आंखों की सेहत को भी बेहतर बनाए रखताहै. क्योंकि इसमें जिंक और एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जो कि दृष्टि में सुधार करने और मैकुलर डिजनरेशन जैसी आंखों की बीमारियों से बचाने में मदद करती है.

पाचन को सुधारता है खसखस दाना

अगर आप पाचन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो खसखस का सेवन करें. यह अघुलनशील फाइबर का एक समृद्ध स्रोत है, जो कि पाचन तंत्र को मजबूत करने करने में मदद करता है. खास बात ये भी है कि ये मेटाबोलिज्म को भी तेज करता है और खाना पचाने की क्रिया तेज करता है. इसका सेवन करने के लिए आप रात में सोते वक्त खसखस के बीजों को पानी में भीगोकर रखें, फिर सुबह खाली पेट इनका सेवन करें.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page