Indian News : बिलासपुर | IPS पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में बिलासपुर जिले के आठ पुलिस अधिकारी कर्मचारी माह नवंबर हेतु कॉप ऑफ द मंथ बने है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

विधानसभा चुनाव में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए टीआई नवीन देवांगन, चुनाव सेल में बेहतर कार्य हेतु TI दामोदर मिश्रा व खेल परिसर में हुई हत्या के आरोपियों को अल्पावधि में गिरफ्तार करने पर विनोद यादव सहित कुल आठ पुलिसकर्मी शामिल है ।

कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर पुलिस ऑफिस के कार्यालयीन 02 एसआई, 05 एएसआई को कार्य में सुधार हेतु लघु शास्ति से दंडित किया गया ।

You cannot copy content of this page