Indian News : रायपुर |  जनादेश का सम्मान है । चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं आए । हम अपनी बात को जनता तक ले जाने में सफल नहीं हो पाए । भाजपा के झूठ के सामने हमारा सच दब गया । चुनाव परिणाम से हम निराश है, लेकिन हताश नहीं है । हम जन सरोकारों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेंगे ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

छत्तीसगढ़ की जनता के हित की लड़ाई वंचित वर्ग के लोगों को उनका हक मिले । कांग्रेस का यह शुरू से प्रयास रहा है और हम इन उद्देश्यों को लेकर विपक्ष में भी संघर्ष करेंगे ।

2018 में जनता ने हमें सरकार चलाने का आदेश दिया था हमने पूरी ईमानदारी से 5 वर्षों तक जनता की सेवा किया, किसान, मजदूर, युवा, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी के हितों में काम किया । हम अपेक्षा करते है कि भाजपा को जनता ने जो जनादेश दिया है उसके अनुरूप सरकार चलेगी । किसानों, मजदूरों, महिलाओं से किए गए वादे को भाजपा निभाएंगे । चुनाव में सफलता के लिए भाजपा को बधाई ।

You cannot copy content of this page