Indian News : भिलाई-3 । समीपस्थ ग्राम गनियारी, वार्ड 40 में ग्रामीण अंचल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाईनल मैच मरोदा एवं एकलव्य फुटबॉल क्लब गनियारी के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों के मध्य संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ।
मैच के अंतिम पाँच मिनट में मरोदा की टीम ने शानदार गोल दागकर 1-0 से मैच को जीत लिया। पुरस्कार वितरण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता डॉ अशोक देशलहरा ने कहा की खेल जीवन के लिए अनिवार्य है। खेल हमें संघर्ष करना सिखाता है और यही संघर्ष उनको उनके लक्ष्य तक पहुंचाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता जिला साहू संघ दुर्ग के महामंत्री प्रेमलाल साहू ने कहा की खिलाड़ी कभी हारता नहीं। वह जीतता है या संघर्ष करता है। खिलाड़ी का मनोबल हमेशा आगे बढ़ने का होता है इसलिए वह जीवन के हमेशा आगे बढ़ते रहते है। विशेष अतिथि नई दिशा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष व ग्राम गनियारी की प्रथम पार्षद रही लता ठाकुर भी मौजूद थी।
खिलाड़ी राजेश बघेल भी शामिल थे, वजेता टीम मरोदा को 3001 रुपए और विनर को शील्ड प्रदान किया गया। उपविजेता टीम गनियारी को 2001 रुपए दिया गया। कार्यक्रम में स्व सहायत समूह की सदस्यगण रमा वर्मा, योगिता वर्मा, अंजू वर्मा, पिंक दव समेत शकुंतला सरसिंहा, राजू लहरे, नारायण ठाकुर, करण व अजय वर्मा, सोनू बंजारे, यश कुमार एवं प्रियांशु साहू शामिल थे।