कानपुर से महाबली हनुमान मंडली और वर्धा के जगदम्ब ढोल ताशा पथक होंगे आकर्षक का केंद्र
हनुमान जी की झांकी भी होंगी शामिल
Indian News : भिलाई। जय हनुमान सेवा समिति द्वारा विशाल ध्वज यात्रा का आयोजन 15 अप्रैल को किया जाएगा। शहर के 101 हनुमानमंदिरों से विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी जाएंगी। ध्वज यात्रा सेक्टर 2 से निकालेगी जो और सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचेगी।
जय हनुमान सेवा समिति द्वारा लगातार बीते करीब 4 साल से हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इस साल भी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है। लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रीराम भक्त हनुमान की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बार यह महापर्व बेहद खास होगा। क्योंकि शहर के 101 हनुमान जी के मंदिरों से विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। जो सेक्टर 2 से होकर जय-जय श्रीराम के जयकारे के साथ सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचेगी। जहां हनुमान चालिसा का पाठ करने के साथ ही भव्य महापूजा आरती होगी। भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। यही नहीं इस बार इस पूरे आयोजन में सबसे खास होगा कानपुर की महाबली हनुमान की मंडली का आयोजन। इसके अलावा देश के दो सबसे प्रसिद्ध हनुमान जी की झांकी के दर्शन करने का सौभाग्य भी भिलाईवासियों को इस पावर अवसर पर मिलेगा। जगदम्बा ढोल तासा पथक की प्रस्तुती भी हनुमान भक्तो को भक्ति में लीन कर देंगी। साथ ही भजन सम्राट राकेश तिवारी इंदौर वाले भी अपने भक्तिगीतों से सब का मन माहेंगे और पूरे शहर को भक्त गीतों से सराबोर करेंगे।