Indian News : बिलासपुर | पूर्व रेलवे के चात्रा-मुरारई सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
12 एवं 19 दिसम्बर को कुर्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांदेल-कटवा-अजीमगंज-फरक्का होकर रवाना होगी ।
इसी तरह 9 एवं 16 दिसंबर को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांदेल-कटवा-अजीमगंज-फरक्का होकर रवाना होगी ।
इसके अलावा 16 दिसंबर को मालदा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस मालदा से दो घंटे देरी से रवाना होगी ।
Read More>>>>नए विधायकों को जल्द अलॉट होंगे सरकारी गाड़ियां
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153