Indian News : बस्तर। जिले के नगरनार स्थित NMDC Steel Plant से लोहा चोरी का मामला सामने आया है | प्लांट में शातिर तरीके से प्लान कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था | सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने लोहा चोरी करते हुए एक ही नंबर के दो ट्रकों को पकड़ा है | उसके बाद मामले की सूचना नगरनार थाने में दी |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

CISF के जवानों को चोरी का शक तब हुआ जब माल वाहक ट्रक में लोहा ओवरलोड प्राप्त हुआ | इसके बाद CISF के जवानों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। इस बीच दोनों ट्रक के चालक मौके से फरार हो गए | NMDC के सुरक्षा अधिकारियों ने घटना को लेकर नगरनार थाने में FIR दर्ज कराई | मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी में उपयोग हो रहे वाहनों को ज़ब्त कर लिया गया है |

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page