Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है. इलाज में लापरवाही बरतने और सबूत मिटाने के लिए अपोलो अस्पताल में काम कर रहे 4 डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपोलो अस्पताल बिलासपुर के 4 डॉक्टरों को सबूत मिटाने और इलाज में लापरवाही के कारण गिरफ्तार किया है.
दरअसल, अपोलो डॉक्टरों में इलाज करा रहे मृतक गोल्डी छाबरा के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टरों पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. लापरवाही की पुष्टि होने पर अस्पताल प्रबंधन एवं ईलाज करने वाले डॉक्टरों पर अपराध दर्ज किया गया था.
बता दें कि 26 दिसंबर 2016 को अपोलो अस्पताल बिलासपुर से जिला प्रशासन को एक मेमो प्राप्त हुआ था, जिसमें दयालबंद निवासी गोल्डी उर्फ गुरवीन छाबड़ा द्वारा सल्फास पॉइजनिंग से मृत्यु होने की जानकारी थी. मृतक का पोस्टमार्टम सिम्स अस्पताल बिलासपुर में कराया गया. जिसमे दोषी पाए जाने डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. राजीव लोचन, डॉ. मनोज राय एवं डॉ. सुनील केडिया को गिरफ्तार किया गया.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153