Indian News : शेयर बाजार में आज यानी बुधवार (3 जनवरी) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 71,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। ये 21,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। IT, मेटल और ऑटो शेयर्स में आज ज्यादा गिरावट है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिल रही है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट आज कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा। पिछले साल नवंबर में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिखा था। आज अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर भी 13% ऊपर कारोबार कर रहा है। अडाणी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर्स में आज तेजी देखने को मिल रही है।

Read More >>>> दुर्ग में बढ़ रहा Covid का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट जारी……




डी-मार्ट के नाम से रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने वित्त वर्ष 2023-24 तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) को लेकर एक कारोबारी अपडेट जारी किया है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू करीब 17.19% बढ़कर 13,247.33 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 11,304.58 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया था। इससे पहले कल यानी मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 379 अंक की गिरावट के साथ 71,892 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 76 अंक की गिरावट रही। ये 21,665 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी देखने को मिली थी।

Read More >>>> बस और ट्रक की हुई भिड़ंत, 12 की मौत | Assam

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page