Indian News : पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अपने अयोध्या दौरे के दौरान मीरा मांझी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने चाय पी। अब पीएम मोदी ने उनके घर मिठाइयां, कपड़े और खिलौने भेजे हैं। पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे थे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी अयोध्या में रोड शो पूरा होने के बाद मीरा मांझी के घर गए थे। उन्होंने मीरा को उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी होने के बारे में बताया। अब पीएम मोदी ने मीरा मांझी को खत लिखा है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इसके साथ ही कुछ तोहफे भी भिजवाएं हैं। इनमें चाय-सेट, बच्चों के लिए ड्राइंग बुक, बड़ों के लिए कपड़ें और ड्राई फ्रुटस भी शामिल हैं। पीएम ने मीरा को एक पत्र भी लिखा हैं जिसमें उन्होंने नये साल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आपके साथ चाय पीकर बेहद खुशी मिली। मैंने कई सारे टीवी चैनलों पर आपका साक्षात्कार देखा। आपके जवाब देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। बता दें कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहले से तय नहीं था। ऐसे में लोग अपने बीच पीएम मोदी को देखकर बहुत खुश हुए।

Read More >>>> CM साय ने अधिकारियों-कलेक्टर-SP को किया निर्देशित | Chhattisgarh




मीरा मांझी ने मीडिया के जरिए पीएम मोदी से अपने पति के लिए नौकरी की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह चाहती है कि बच्चों का अच्छा भविष्य बने इसके लिए पति को नौकरी मिल जाए। उन्होंने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे बच्चों के लिए इतना कुछ किया इसके लिए उनको धन्यवाद। बता दें कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर थे। यहां उन्होंने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और 6 वंदे भारत स्टेशनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले है। इसके लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। फिलहाल मंदिर का गर्भगृह समेत प्रथम तल का कार्य पूरा हो चुका है। उद्घाटन पर देश विदेश से 2200 से अधिक मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे।

Read More >>>> New Delhi : राष्ट्रीय संगोष्ठी में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah हुए शामिल |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page