Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर जिले में एक बार फिर से इंडियन न्यूज की खबर का असर देखने को मिला है ।आपको बता दे कि रामानुजगंज नगर पंचायत की लापरवाही से पर्यटन स्थल पर कचरा डंप किए जाने की खबर को कल इंडियन न्यूज ने प्रमुखता से दिखाया था और पर्यटन स्थल पर शहर से कचरा लाकर पलटन घाट के पास डंप किया गया था | जिससे पर्यटकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था ।

>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

शहर का कचरा पलटन घाट तक पहुंचने वाले सड़क पर आ जा रहा था और इस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था | जिसके बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पर्यटन स्थल से कचरा को हटा दिया है, जिससे अब पलटन घाट आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा ।

Read More>>>12 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 05-01-2024 Indian News

You cannot copy content of this page