Indian News : इंदौर | मध्य प्रदेश के इंदौर में चलते-फिरते, खड़े हुए, बैठे हुए अचानक से मौत के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं | लेकिन इन मौत के पीछे मूल कारण क्या है, यह अभी तक साफ तौर पर सामने नहीं आया है | इधर, तीन सप्ताह में तीसरा मामला शहर में सामने आया है | जहां पर एक व्यापारी की गाड़ी पर बैठे-बैठे ही अचानक से मौत हो गई | पूरे मामले में पुलिस भी जांच में जुटी है | दरअसल, साइलेंट अटैक से अचानक मौत में समा जाने वाली घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं |
ऐसा ही एक ताजा मामला सियागंज से सामने आया है | जहां व्यापारी पंकज जैन की अचानक मौत हो गई | जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है | बताया जा रहा है कि वह गुमास्ता नगर अपने घर के लिए रोजाना की तरह शाम को निकले थे | तभी एक दुकान पर काम होने के लिए वह वहां आकर खड़े ही हुए की अचानक से वह गाड़ी पर ही गिर गए | इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पंकज जैन को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया | जहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया | मृतक पंकज जैन मूल रूप से थांदला के रहने वाले हैं |
Read More >>>> 15 से अधिक इलाकों में 3 से 7 घंटे बिजली की सप्लाई रहेगी बंद । Madhya Pradesh
फिलहाल व्यापारी की हुई मौत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | अचानक से मौत के कारण सियागंज के व्यापारियों के साथ ही परिजनों में काफी गम का माहौल है | बता दें इससे पहले भी अचानक से मौत के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन जिस तरह से अचानक से मौत के मामले बढ़ रहे हैं और उनकी पूरी घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही हैं, उससे लोगों में भय का माहौल भी है | कौन कहां किस कदर मौत में समाएगा, इसके लिए कुछ कहा नहीं जा सकता है | बीते दिनों होटल में टिफिन खोलकर खाना खाते वक्त भी एक व्यक्ति की इसी तरह से अचानक से मौत हो गई थी |
Read More >>>> इस जिले में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक…..
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153