Indian News : अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठ को अब कुछ ही दिन रह गए है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। परिवहन व्यवस्था को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं। भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए देश-विदेश से रामभक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है। जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव रखी गई तो किसी को यकीन नहीं था कि रामभक्त इस कदर दान करेंगे कि उसके ब्याज के पैसे से ही मंदिर का पहला तल बनकर तैयार हो जाएगा। आपको बता दें कि अब तक श्रीराम मंदिर के समर्पण निधि वाले अकाउंट में ही अब तक 3200 करोड़ रुपए आ चुके हैं।

उम्मीद से ज्यादा दान
आपको जानकर यह हैरानी होगी कि राम मंदिर ट्रस्ट ने अनुमान लगया था कि पूरे देश के 11 करोड़ लोगों से 900 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन दिसंबर 2023 तक भगवान राम मंदिर के निर्माण के लिए करीब 5 हजार करोड़ से अधिक दान प्राप्त हो चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो राम मंदिर निर्माण के लिए अब तक करीब 18 करोड़ रामभक्तों ने भारतीय नेशनल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में करीब 3,200 करोड़ रुपए समर्पण निधि जमा की है। ट्रस्ट ने इन बैंक खातों में आए दान के पैसे की एफडी करा दी थी, जिससे मिलने वाले ब्याज से ही मंदिर के वर्तमान स्वरूप तक का निर्माण हो गया है।

Read More >>>>>राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में दिवाली जैसा माहौल




बापू ने दिया सबसे अधिक दान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए अब तक सबसे अधिक दान अध्यात्मिक गुरु और कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है। मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है। इसके अलावा, अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में स्थित उनके अनुयायियों ने सामूहिक रूप से अलग से 8 करोड़ रुपये का दान दिया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page