Indian News : राशिफल :

मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए दिन की शुरुआत कुछ चिंताओं के साथ हो सकती है. लेकिन दिन के उत्तरा भाग में चिंताएं समाप्त होने लगेंगे और ईश्वर भक्ति में ध्यान लगेगा. विद्यार्थियों के लिए दिन का उत्तरार्द्ध भाग शिक्षा अध्ययन के लिए अच्छा रहेगा तथा संतान से संबंधित शुभ परिणाम मिलेंगे तथा संतान द्वारा किसी अच्छे कार्य में सहयोग किया जा सकता है. शत्रुओं पर दबदबा बनाए रखेंगे तथा स्वयं को भाग्यशाली महसूस करेंगे. मित्रों के साथ समय बिताएंगे तथा कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए व्यवसाय के पक्ष में दिन अच्छा रहेगा.

वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों के लिए दिन का उत्तरा भाग कुछ चिंता वाला रहेगा, वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें दुर्घटना की संभावना हो सकती है. विपरीत लिंग से बहस इत्यादि करने से बचें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ परेशानी हो सकती है. संतान को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. मानसिक तनाव परेशान करेगा और धन को लेकर भी कुछ चिंता हो सकती है. शत्रु पक्ष को परास्त करने के लिए भी अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी. शिक्षा अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को कुछ परीक्षा ने का सामना करना पड़ सकता हैय व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए दिन मिश्रित रहेगा छोटे-मोटे उतार चढ़ाव आते रहेंगे.




मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के लिए दिन लगभग सामान्य रहेगा. शुरुआत में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. लेकिन उसके बाद आप अपनी कड़ी मेहनत से परेशानी से उबर जाएंगे तथा धनलाभ के योग बनेंगे. जीवनसाथी की उन्नति संभव है या जीवनसाथी के द्वारा दी गई सलाह से आर्थिक लाभ होगा. वाहन आदि लेने का विचार हो तो वाहन ले सकते हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए व्यवसाय को लेकर दिन अच्छा है. नई योजनाएं पूरी करने में सफलता मिलेगी तथा नए-नए संपर्क स्थापित होंगे और व्यवसाय में वृद्धि होगी.

कर्क राशि : कर्क राशि वालों के लिए दिन मिश्रित रहेगा. धन को लेकर कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ऑफिस में डॉक्यूमेंट और जरूरी कागजात आदि को लेकर सावधानीपूर्वक काम करने की आवश्यकता है. किसी प्रकार के गलत हस्ताक्षर होने अथवा किसी जरूरी डॉक्यूमेंट के गुम हो जाने की संभावना रहेगी. संतान को लेकर कुछ विरोध की संभावनाएं बन सकती हैं. व्यवसाय करने वाले जातकों को थोड़े संघर्ष का सामना करना पढ़ सकता है, लेकिन ईश्वर कृपा से कुछ ना कुछ रास्ता स्वतः ही मिलता जाएगा.

सिंह राशि : सिंह राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा जाएगा. जो लोग अध्यापन के प्रोफेशन से जुड़े हैं उनके लिए विशेषता यह दिन अच्छा रहेगा. उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में सम्मान आदि मिलने की संभावनाएं हैं तथा विद्यार्थियों के साथ यदि कोई रिसर्च वर्क कर रहे हो तो उसे रिसर्च वर्क में सकारात्मक परिणाम मिलने के योग बनेंगे. यदि किसी यात्रा आदि में जाने का विचार हो तो यात्राएं लाभ देने वाली होगी. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए व्यवसाय को लेकर दिन अच्छा रहेगा व्यवसाय में धन लाभ पर्याप्त मात्रा में होगा.

कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. संतान को लेकर तथा शिक्षा को लेकर कुछ चिताओं की संभावना बनी रहेगी. व्यवसाय को लेकर दिन अच्छा रहेगा. जो जातक नौकरी करते हैं उनके लिए भी दिन अच्छा रहेगा. आय के नए साधन मिल सकते हैं, लेकिन शॉर्टकट में यदि कोई साधन मिल रहा हो तो उसे साधन से बचें, अन्यथा धन हानि की प्रबल संभावनाएं उत्पन्न हो जाएगी. यदि विदेश यात्रा का कोई प्लान हो तो थोड़ा सोच विचार कर लें, जल्दबाजी में फैसला लेना उचित नहीं लग रहा है.

तुला राशि : तुला राशि वालों के लिए मेहनत करने का दिन है और यह मेहनत रंग लाएगी. जॉब करने वाले जातक अपनी कड़ी मेहनत से अपने कार्यस्थल पर नाम कमाएंगे, कार्यों को विशेष प्रशंसा मिलेगी तथा अपनी मेहनत का लोहा बनवाएंगे. सेल्फ एंप्लॉयड जातक धन कमाने के नए रास्ते खोजेंगे तथा उन पर मेहनत करेंगे जो की बहुत अच्छा परिणाम देने वाले होंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी व्यवसाय को लेकर दिन बहुत अच्छा रहेगा, नए मार्गों से धन का आगमन हो सकता है. यदि कोई नई डील अथवा कॉन्ट्रैक्ट आदि का विचार हो तो उसमें लाभ मिलने की संभावनाएं भी अधिक रहेगी.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा जाने वाला है. धन के मामले में यह दिन बहुत लाभ देने वाला रहेगा. शिक्षा आदि के मामले में दिन सामान्य रहेगा, लेकिन व्यवसाय की बात करें तो व्यवसाय के माध्यम से प्रचुर मात्रा में धन आने के योग हैं. जॉब करने वाले जातकों को जब में मान सम्मान प्राप्ति के योग बनेंगे तथा स्वयं के परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. परिवार के साथ समय बिताएंगे तथा जीवन साथी को लेकर भी सकारात्मक परिणाम वाला दिन रहेगा. जीवनसाथी के द्वारा कठिन कार्यों को सरलता से संपन्न करने में हम योगदान दिया जा सकता है.

धनु राशि : धनु राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा. स्वयं को भाग्यशाली महसूस करेंगे और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. धार्मिक स्थान पर यात्रा के लिए जा सकते हैं. बाहरी स्थान से धन प्राप्ति के योग बनेंगे तथा संतान पक्ष से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. शिक्षा अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अध्ययन को लेकर दिन अच्छा है. कंप्यूटर सेक्टर या किसी अन्य तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा दिन रहेगा. नए-नए स्किल सीखने को मिलेंगे और कड़ी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा.

मकर राशि : मकर राशि वालों के लिए दिन संघर्ष वाला रहेगा, व्यर्थ की चिंताएं गले पड़ सकती है. वाहन को लेकर सावधानी बरतें अन्यथा किसी प्रकार की टक्कर अथवा व्यर्थ के विवाद उत्पन्न हो जाएंगे. स्वास्थ्य को लेकर भी दिन कुछ विशेष अच्छा नहीं कहा जाएगा, कंधे अथवा गर्दन के आसपास दर्द या चोट परेशान कर सकती है, अतः थोड़ी सावधानी बरतना आवश्यक है. धन का फालतू में व्यय हो जाएगा इसलिए धन सोच समझ कर खर्च करें. शिक्षा अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को लेकर यह दिन सामान्यतः ठीक रहेगा.

कुम्भ राशि : कुंभ राशि वालों के लिए यह दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है, जिनकी शादी की बात चल रही है या जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं उन्हें शुभ कर मिलने के योग है, अतः विवाह आदि को लेकर गंभीरता से निर्णय ले लें. प्रेम संबंधों को लेकर भी यह दिन अच्छा रहेगा और शिक्षा अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों तथा कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करने वाले जातकों के लिए भी दिन बहुत बढ़िया रहेगा, यह अध्ययन भविष्य में काम आएगा. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी यह दिन व्यवसाय की दृष्टि से बहुत अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा धन लाभ होगा.

मीन राशि : मीन राशि वाले जातकों के लिए यह दिन विशेष शुभ रहने वाला है. प्रॉपर्टी अथवा मकान आदि लेने का यदि विचार चल रहा हो तो भूमि लाभ और मकान मिलने की संभावनाएं प्रबल है. बैंकिंग अथवा मेडिकल लाइन से जुड़े लोगों के लिए अपने क्षेत्र में पर्याप्त लाभ मिलेगा. उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मान दिया जाएगा और शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े लोगों के लिए भी यह दिन अच्छा रहने वाला है, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page