Indian News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महाराजपुरा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गुर्जर की पत्नी 40 वर्षीय मनीषा गुर्जर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार शाम 6 से 7 बजे के बीच डीडी नगर इलाके  की है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि घटना के समय SI पति थाने पर था, जबकि मृतका का बेटा कोचिंग गया हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जब बेटा कोचिंग से घर लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था, वहीं जब अंदर कमरे में देखा तो उसकी मां फांसी के फंदे पर लटक रही थी। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, उसने इसकी सूचना पड़ोसियों और पुलिस को दी।

Read More >>>>> छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान | Chhattisgarh




इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। महिला के मायके पक्ष को सूचना दे दी है। वहीं आज बुधवार को महिला का पोस्टमार्टम होगा। महाराजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक एसआई की शादी को 22 साल हो गए हैं। 19 साल का एक बेटा है जो एमिटी कॉलेज का छात्र है। इसके बाद भी पत्नी ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह साफ नहीं हो सका है।

Read More >>>> PM Modi आज करेंगे वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन…..

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। वहीं अब पुलिस मृतिका के मोबाइल से सबूत एकत्रित करने की कोशिश कर रही है। आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी कि SI की पत्नी ने फांसी लगा ली, पुलिस के लिए जांच का विषय है। मृतका का मायका मुरैना के जौरा का है। घटना की सूचना तत्काल मृतका के मायके पक्ष को दे दी गई थी। जब तक मायके पक्ष के लोग पहुंचे शव को डेड हाउस में रखवा दिया गया था। मायके पक्ष के लोगों ने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है।

Read More >>>> CM विष्णुदेव साय बिंझिया समाज के महासम्मेलन में हुए शामिल, शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरित की | Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page