Indian News : नागालैंड। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है | उन्होंने कहा है कि वे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में नहीं जा रहे हैं | इसके पीछे की वजह बताते हुए राहुल गांधी ने कहा, 22 जनवरी का इवेंट राजनीतिक कार्यक्रम है | हम सभी धर्मों के साथ हैं | मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना | मैं उसमें Interested नहीं हूं |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मुझे मेरे धर्म को शर्ट पर पहनने की जरूरत नहीं है | हालांकि, जो भी वहां जाना चाहता है, वो जा सकता है | लेकिन हम उस दिन वहां नहीं जाएंगे | हमारी पार्टी से भी कोई वहां जा सकता है | लेकिन हम राजनीतिक इवेंट में नहीं जाएंगे.’ राहुल गांधी ने आगे कहा, जो मेरी सोच है वह यह है कि जो सचमुच में धर्म को मानता है वह धर्म के साथ निजी रिश्ता रखता है | मैं धर्म के सिद्धांतों से अपनी जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं | लोगों के साथ ठीक से बर्ताव करता हूं, उनकी इज्जत रखता हूं | मैं नफरत नहीं फैलाता हूं |

Read More >>>> मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे उत्तराखंड के दौरे पर….

You cannot copy content of this page