Indian News : इंदौर | मध्यप्रदेश के इंदौर में एक स्टूडेंट की साइलेंट अटैक से मौत हो गई । वो बुधवार को कोचिंग क्लास में सिर के बल बेंच पर गिर पड़ा । उसे दोस्त अस्पताल ले गए । जहां शाम को उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
Read More>>>Air India और SpiceJet पर लगा 30-30 लाख का जुर्माना, जाने क्यों ?
घटना भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है | परिवार के लोगों ने बताया कि राजा PSC की तैयारी कर रहा था। उसकी सागर से बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई भी चल रही थी। बुधवार दोपहर कोचिंग में उसकी तबीयत बिगड़ी गई थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने तत्काल आईसीयू में भर्ती कराया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका ।