Indian News : अयोध्या | अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है । आज 22 जनवरी होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । पूरी राम नगरी को आध्यात्मिक रंग देकर सजाया गया है ।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर में पूजा-अनुष्ठानों की शुरुआत हो गई है | श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से मंगल ध्वनि का भव्य वादन शुरू हुआ । इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां देखने को मिली है ।