Indian News : अयोध्या | अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है । श्रीराम विग्रह के प्रथम दर्शन हो गए है । इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया। फिर पूजा शुरू हुई।
सुबह मंत्रोच्चार के साथ रामलला को जगाया गया । इसके बाद वैदिक मंत्रों के साथ मंगलाचरण हुआ । 10 बजे से शंख समेत 50 से ज्यादा वाद्य यंत्रों की मंगल ध्वनि के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हुआ ।
Read More>>>भगवान श्रीराम के स्वागत में भगवामय हुआ दुर्ग-भिलाई | Chhattisgarh
दोपहर 12.29 बजे प्राण-प्रतिष्ठा की मुख्य विधि शुरू हुई । 84 सेकेंड में ही मूर्ति में प्राण स्थापना हो गई । प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंडप में वसोधारा पूजन होगा। ऋग्वेद और शुक्ल यजुर्वेद की शाखाओं का होम और परायण होगा । इसके बाद शाम को पूर्णाहुति होगी और देवताओं का विसर्जन किया जाएगा ।
इस महोत्सव में होने वाली वैदिक क्रियाएं और शुभ संस्कार 16 तारीख से शुरू हो गए थे । पहले दिन प्रायश्चित्त होम यानी पवित्रीकरण की क्रिया हुई । इसके बाद कलश पूजन और मूर्ति की शोभायात्रा हुई फिर मूर्ति का परिसर में प्रवेश हुआ। जलयात्रा और तीर्थ पूजा हुई और अधिवास हुए ।
मूर्ति की पवित्रता और शक्ति बढ़ाने के लिए मूर्ति को जल, घी, औषधि, केसर, शहद, फल, अनाज और सुगंधित चीजों में रखा गया । इसे अधिवास कहते हैं। इसके बाद श्रीरामलला को 20 जनवरी को स्थापित किया ।
@indiannewsmpcg
Indian News
741584153