Indian News : मिजोरम | म्यांमार का एक मिलिट्री एयरक्राफ्ट मंगलवार को मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसल गया । इसमें क्रू मेंबर्स सहित 14 लोग सवार थे । इस हादसे में 8 लोग घायल है, जबकि छह लोग सुरक्षित हैं।

Read More>>>>ताप्ती नदी के राजघाट पर 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाए एक लाख दिये | Madhya Pradesh

मिजोरम के एक अधिकारी ने बताया कि छोटे साइज का एयरक्राफ्ट शानक्सी Y-8 म्यांमार से भागकर भारत आए सैनिकों को वापस लेने आया था । लैंडिंग के दौरान वह रनवे से फिसल गया जिससे एक हिस्सा अलग हो गया । इस हादसे में घायल हुए लोगों को लेंगपुई अस्पताल लाया गया है ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

असम राइफल्स के मुताबिक, विद्रोहियों के हमले से बचने के लिए 17 जनवरी को म्यांमार के 276 सैनिक मिजोरम के लॉन्ग्टलाई जिले में घुसे थे । उन्होंने असम राइफल्स से शरण मांगी थी । सोमवार को इनमें से 184 को वापस म्यांमार भेजा गया |बताया जा रहा है कि ये विमान इन्हीं लोगों को ले जाने के लिए आया था ।

@indiannewsmpcg

Indian News

741598415

You cannot copy content of this page