Indian News : रायपुर | नारी फैशन एवं लाइफ स्टाइल लेकर आए हैं गणतंत्र दिवस के खास मौके पर एक बार फिर से अपने शानदार कलेक्शन के साथ भव्य एक्सिबिशन । श्रुति जैन द्वारा आयोजित दो दिवसीय 25 एवं 26 जनवरी को भव्य एक्सिबिशन का आयोजन दीन दयाल नगर में स्थित शहनाई गार्डन में किया जा रहा है ।
एक्सिबिशन में सजावट के सामान, होम मेड आइटम्स, गिफ्ट हैम्पर्स, कुर्तियां, साड़ियां, डिजाइनर कुर्ती, इंडो वेस्टर्न, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, होम मेड फूड आइटम्स, बंदनवार, भगवान के पोशाक, हर्बल प्रॉडक्ट और सिर्फ आपके लिए खास एक से एक बढ़ कर स्टॉल्स, शानदार कलेक्शन, बच्चो के लिए गेम जोन, फूड जोन, म्यूजिक और भी बहुत कुछ।
इसके साथ ही HRK Event के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर खास डांस कॉम्पिटिशन, सिंगिंग, मिमिक्री, ओपन माइक, पोएट्री, एक्टिंग, इंस्टूमेंट प्लेइंग, बीट बॉक्सिंग, स्टोरी टेलिंग, शायरी, कॉमेडी इत्यादि । ये प्रतियोगिता 25 एवं 26 जनवरी दो दिवसीय है ।
इस कार्यक्रम के द्वारा सभी NGO, महिला समूह का सम्मान भी किया जाएगा (अपने नाम नोट करवा देवे)। कार्यक्रम में विशेष सहयोग AT ज्वेलर्स का है, सह सहयोगी लुक्स बाय याशिका, अपराजिता, गंगा हर्बल ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153