Indian News : बलरामपुर | छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है । इस दौरान खरीदी केन्द्रों पर किसानों से धान बेचने के एवज में पैसे लिया जा रहा है। बलरामपुर जिले के महावीरगंज धान खरीदी केन्द्र में किसान  से पैसा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वसूली के पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है।

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के महावीरगंज धान खरीदी केन्द्र का वीडियो सामने आया है । जिसमें धान खरीदी केन्द्र के प्रबंधक  किसानों से धान बेचने के एवज में रिश्वत ले रहा है । जिले के आला अधिकारी भले ही धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्था चाक-चौबंद और बेहतर बताने की बात कहते है । लेकिन सवाल खड़े हो रहे है कि धान बेचने के लिए मंडी पहुंचने वाले किसानों से पैसे की डिमांड किया जाता है, अगर पैसे नहीं देते है तो उनके धान में खराबी बताकर परेशान किया जाता है । जिसके वजह से किसानों को रुपये देकर धान बेचना पड़ रहा है, मोटी रकम वसूल रहे कर रहे हैं धान समिति केन्द्र के मंडी प्रभारी |

Read More>>>Mary Kom ने Boxing से लिया संन्यास…….




किसानों से खराबी बताकर परेशान किया जाता है।

धान समिति केन्द्र के मंडी प्रभारी किसान से ₹100 का नोट लेने के बाद भी और पैसा का डिमांड करते नजर आ रहे है, किसान से पैसा लेने के बाद भी बोला जा रहा है कि आपका धानअगर खराब बोलने के  बाद निकाल दिया जाता है तो आप ज्यादा पैसा देते । ऐसे में किसान काफी परेशान है और किसानों से खराब धन बोलकर पैसा लिया जा रहा है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इससे यह सवाल खड़ा होता है कि धान समिति केन्द्रों में रजिस्टर कलम की जगह रुपये क्यों? बिना पैसा दिए धान नहीं खरीदा जाता है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page