Indian News : रायपुर | राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । आजाद चौक थाना के बाद टिकरापारा और तिल्दा नेवरा में भी केस दर्ज किया गया है । पोस्ट को लेकर कुछ जगह मारपीट और हंगामा भी हुआ है । पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस ने बताया कि आजाद चौक में तीन नाबालिग, टिकरापारा और तिल्दा-नेवरा इलाके में कुछ युवकों ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट किया था । उसे कई ग्रुप में शेयर भी किया था । इससे शांति भंग होने की स्थिति निर्मित हो गई थी । कुछ लोगों ने इसकी पुलिस में शिकायत की थी ।

You cannot copy content of this page