Indian News : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के 37 सदस्यों ने आखिरकार मंगलवार को शपथ ले ली। इसमें एक नाम की चर्चा पाकिस्तान के साथ भारत में भी खूब हो रही है। वह नाम है हिना रब्बानी खार का। हिना पाकिस्तान की कैबिनेट की सबसे खूबसूरत महिला मंत्री हैं। हिना को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया है। इससे पहले भी वह विदेश मंत्री रह चुकी हैं। 

उनकी खूबसूरती के चर्चे पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में होते हैं। भारत में भी उनके करोड़ो फैंस हैं।

हिना रब्बानी खार का जन्म 19 नवंबर 1977 को पाकिस्तान के पंजाब स्थित मुल्तान में हुआ था। वह जाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता गुलाम नूर रब्बानी खार एक रसूखदार राजनीतिक शख्सियत रहे। वह सांसद भी रहे।




हिना रब्बानी ने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एलयूएमएस) से बीएससी इकनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की है। इसके बाद एमएससी करने के लिए वह अमेरिका चली गईं। 

2002 में हिना रब्बानी खार ने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सियासत में कदम रखा। वह पहली बार मुजफ्फरगढ़ से सांसद चुनी गईं। इसके बाद उन्हें शौकत अजीज की सरकार में इकनॉमिक अफेयर्स मामलों का राज्यमंत्री बनाया गया। 2008 में फिर से वह चुनाव जीत गईं और इस बार उन्हें केंद्रीय वित्त और उद्योग विभाग का राज्यमंत्री बनाया गया। 

पीपीपी में आते ही बिलावल से नजदीकियां बढ़ गईं

2002 में पाकिस्तान मुस्लिम लीग के बैनर तले चुनाव लड़ने वाली हिना 2008 में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ जुड़ गईं थीं। यहीं से उनकी और पीपीपी के युवा नेता बिलावल भुट्टो की नजदीकियां बढ़ गईं। 

विदेश मंत्री बन गईं

2011 में हिना को विदेश राज्य मंत्री बनाया गया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिना की खूबसूरती के चर्चे होने लगे। विदेश मंत्री बनने के बाद हिना दो दिन के भारत दौरे पर आईं। तब उनकी तस्वीरें खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। 

बिलावल के साथ इश्क के चर्चे

पीपीपी चीफ बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी के इश्क के चर्चे भी खूब होते हैं। पाकिस्तान की अलग-अलग मीडिया ने दावा किया था कि एक बार दोनों को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सरकारी आवास में आपत्तिजनक हालत में देखा गया था। इसके बाद जरदारी ने बिलावल और हिना के मोबाइल रिकॉर्ड चेक किए थे। तब दोनों के अवैध संबंध के बारे में मालूम चला था। 

जन्मदिन पर कुछ यूं विश किया

21 सितंबर 2011 को रब्बानी ने बिलावल को जन्मदिन पर बधाई दी थी। ग्रीटिंग कार्ड भी भेजा था। इसमें एक मैसेज लिखा था- ‘हमारा रिश्ता कभी न बदलने वाला शाश्वत है और जल्द ही हम एक हो जाएंगे।’

भाई भी हैं पीपीपी के सांसद

हिना के भाई रजा रब्बानी खार भी नेशनल असेंबली के सदस्य हैं। 2018 में रजा पंजाब की मुजफ्फरगढ़ तीन सीट से पीपीपी के टिकट पर जीते थे।

नए मंत्रियों को दिलाई गई शपथ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के 37 सदस्यों ने कई दिन के विलंब के बाद आखिरकार मंगलवार को पद की शपथ ली। इसमें हिना रब्बानी भी शामिल रहीं। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के शपथ दिलाने से इनकार करने के बाद सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने उन्हें शपथ दिलवाई। मंत्रिमंडल के सदस्यों को सोमवार को शपथ ग्रहण करनी थी, लेकिन राष्ट्रपति अल्वी के उन्हें शपथ दिलाने से इनकार करने के बाद शपथ समारोह स्थगित कर दिया गया था।

You cannot copy content of this page