Indian News : जगदलपुर | छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हुई है | वहीं 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है |
छत्तीसगढ़-ओडिशा नेशनल हाईवे नंबर 30 पर बोरीगुमा में यह हादसा हुआ है | जगदलपुर नंबर की स्कॉर्पियो ओडिशा की ओर जा रही थी । इसी दौरान बोरिगुमा से करीब 4 किमी पहले बीजापुर गांव के पास स्कार्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारी ।
इसके बाद ऑटो ने एक अन्य बाइक सवार को चपेट में ले लिया । बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है | वहीं 8 लोग गंभीर है | टक्कर मारने के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़कर भाग निकला ।