Indian News : पटना | बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर चुकी है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा है । वह जल्द ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर गवर्नर को इस्तीफा सौंपा | वे राज्यपाल से आज ही नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाने मांग की । इससे पहले सीएम हाउस में नीतीश कुमार की पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग हुई। जहां नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया । शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं। नीतीश कुमार 9 वीं बार CM पद की शपथ लेंगे |
इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी. गठबंधन के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था | सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। ये दोनों डिप्टी सीएम बीजेपी से हो सकते हैं। वहीं भाजपा-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है। इधर, पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि असली खेला बाकी है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153