Indian News : UAE | अरब देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में राम मंदिर जैसा भव्य मंदिर बनाने का काम अब पूरा होने वाला है । 14 फरवरी को वसंत पंचमी प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे ।

This image has an empty alt attribute; its file name is Grand-temple-built-in-Abu-Dhabi-PM-Modi-will-inaugurate-on-14th-February-indian-news-3-1024x904.jpeg

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस हिंदू मंदिर का निर्माण अबू धाबी के कल्चरल डिस्ट्रिक्ट में 27 एकड़ क्षेत्र में किया गया है। इसके आधे हिस्से में पार्किंग है। इसकी आधारशिला 6 साल पहले रखी गई थी ।

मंदिर के मुख्य गुंबद में पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश और वायु के साथ अरबी आर्किटेक्चर में चंद्रमा को दर्शाया गया है, जिसका मुस्लिम समुदाय में भी बेहद महत्व है। यह मंदिर सभी धर्मों का स्वागत करेगा, साथ ही भारत और अरब की संस्कृति के मिलाप की मिसाल होगा ।

You cannot copy content of this page