Indian News : ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा में गार्ड और बाउंसरों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है | डिलीवरी बॉय को मारपीट से बचाने गए एक व्यक्ति को गार्ड और बाउंसरों ने जमकर पीटा है | यह पूरा मामला आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी का है जहां रविवार रात गार्ड और बाउंसरों ने डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट कर रहे थे।
यह देखकर वहां निवासरत व्यक्ति डिलीवरी बॉय को बचाने गया। उसने गार्ड और बाउंसरों को रोकने की कोशिश की इससे गार्ड और बाउंसरों भड़क गए और व्यक्ति को लात-घूसों से जमकर पीटा। घटना के बाद सोसाइटी के लोग जुट गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा।