Indian News : उत्तर प्रदेश |  वाराणसी ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी तहखाना मामले में मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई है। अब इस मामले में 31 जनवरी को कोर्ट आदेश सुना सकती है ।

Read More>>>बाल संप्रेक्षण गृह से 7 अपचारी बच्चे फरार….

ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाना में दोबारा पूजा की अनुमति देने संबंधी अर्जी पर मंगलवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई पूरी हुई | जिसमें जिला जज डॉ. अजयकृष्ण विश्वेश ने अपना आदेश सुरक्षित कर लिया । याचिकाकर्ता शैलेंद्र व्यास के मुताबिक, उनके नाना सोमनाथ व्यास का परिवार 1993 तक तहखाने में नियमित पूजा पाठ करता था ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वर्ष 1993 से तहखाने में पूजा पाठ बंद हो गई । वर्तमान में यह तहखाना अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के पास है। तहखाने को डीएम की निगरानी में सौंपने के साथ वहां दोबारा पूजा शुरू करने की अनुमति दी जाए । अदालत के 17 जनवरी के आदेश पर डीएम ने गत 24 जनवरी को तहखाना अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page