Indian News : अयोध्या | अयोध्या में रामभक्त रामलला के दरबार में दिल खोलकर दान कर रहे है । ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ही राममंदिर में दान दिया जा रहा है ।
23 जनवरी को जब से राममंदिर आम भक्तों के लिए खुला है, तब से लगातार भक्त उमड़ रहे है । पिछले 10 दिनों में रामलला को लगभग 12 करोड़ का दान प्राप्त हो चुका है । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को समारोह में पहुंचे 60 हजार मेहमानों ने पूरे भाव से निधि समर्पण किया था । इसके चलते 22 जनवरी को ही करीब 3 करोड़ का दान रामलला को प्राप्त हुआ |
Read More>>>>कई जिलों में बारिश होने की संभावना | Weather Report