Indian News : कन्नौज | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कन्नौज का दौरा किया | यहां सीएम योगी ने अशोक नगर स्थित केके इंटर कॉलेज के बोर्डिंग ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज अगर समाजवादी पार्टी की सरकार होती तो अयोध्या में कभी भी श्रीराम का भव्य मंदिर नहीं बन पाता | सीएम योगी ने कहा कि सपा अयोध्या में भगवान श्रीराम का और कन्नौज में आंबेडकर का विरोध करते हैं | मगर डबल इंजन की सरकार जहां एक तरफ विकास कार्यों को स्पीड से पूरा करती है वहीं आस्था का सम्मान भी करती है | मुख्यमंत्री ने कन्नौज को 352 करोड़ रुपए की 59 परियोजनाओं की सौगात दी |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक के पिता ओम प्रकाश पाठक की पांचवीं पुण्यतिथि पर नमन किया | उनकी याद में सांसद द्वारा प्रतिवर्ष दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और ट्राईसाइकिल दिए जाने की मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की | सीएम ने कहा कि दिव्यांगजनों को अगर समाज और सरकार से सपोर्ट मिले तो बड़ी से बड़ी उपलब्धि भी उनके कदमों में होती है | मुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 500 साल के दंश को मिटाकर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा कर लिया गया है | सीएम योगी ने कन्नौज की जनता को अयोध्या आकर श्रीराम मंदिर में दर्शन करने निमंत्रण भी दिया |

Read More >>>> गोली लगने से युवक की मौत, 4 के खिलाफ केस दर्ज..| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page