Indian News : शेयर बाजार में आज यानी सोमवार (5 जनवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 183 अंक की बढ़त के साथ 72,269 के स्तर पर खुला । निफ्टी में भी 68 अंक की तेजी रही । ये 21,921 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स के शेयर में 7% की तेजी है ।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम पर 31 जनवरी को लिए गए एक्शन का बड़ा असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे रहा है। 3 कारोबारी दिनों में ही कंपनी का शेयर 50% टूट गया है। आज इसमें 10% की गिरावट है। बता दें कि RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक की बैंकिंग सेवाओं पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था।

Read More>>>PM Modi आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे….




एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड का IPO आज यानी 5 फरवरी से ओपन होगा । रिटेल निवेशक इसके लिए 7 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे । इस IPO का प्राइस बैंड ₹147-₹155 प्रति शेयर रखा गया है । इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹920 करोड़ जुटाना चाहती है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 96 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹155 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,880 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1,248 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹193,440 इन्वेस्ट करने होंगे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page