Indian News : आगरा | ताजनगरी आगरा में दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई | आग लगने से क्षेत्र में धुआं ही धुआं फैल गया | दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है | आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है | आगरा के शास्त्रीपुरम सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार दोपहर आग लग गई, आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू होती गई |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

फैक्ट्री के कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई, जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह दवा की फैक्ट्री बताई जा रही है, फैक्ट्री का नाम टिस्कॉन बताया जा रहा है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है | दवा फैक्ट्री में उठी आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू हो गई, फैक्ट्री से कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे | आस-पास की फै​क्ट्रियों में भी आग फैलने की आशंका पर कर्मचारी बाहर निकल आए | दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है |

Read More >>>> PM Modi ने सी-सर्वाइवल सेंटर और इंडिया एनर्जी वीक का किया उद्घाटन….

You cannot copy content of this page