Indian News : भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ | हरदा फैक्ट्री विस्फोट हादसे को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने प्रदर्शन किया | इस दौरान हरदा विधायक आरके दोगने ने सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हरदा हादसे को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है। गुरुवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले हरदा विधायक आरके दोगने बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे । उन्होंने गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया । उन्होंने कहा कि चार लाख रुपये मुआवजे और कलेक्टर-एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा । दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए । हालांकि, जब विधायक दोगने को सुरक्षाकर्मियों ने सदन में घुसने से रोका तो वह कहने लगे कि कागज की माला है । बम नहीं है ।

Read More>>>>मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट अब नियमित उड़ान भरेगी | Chhattisgarh

दरअसल, उन्होंने जो माला पहनी थी, वह सुतली बम जैसी दिख रही थी, लेकिन उसमें बारूद नहीं था । उधर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अधिकारियों को हटाने से कुछ नहीं होता । सरकार को कड़ा संदेश देना चाहिए । अधिकारियों के संरक्षण में फैक्ट्री चल रही थी । विधायक दोगने ने बीजेपी सरकार और पूर्व मंत्री कमल पटेल पर कई आरोप लगाए । वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दोगने पर पलटवार करते हुए कहा-कांग्रेस वैसे ही बम की माला पहनकर घूम रही है कांग्रेस बम, आतंकवाद की जड़ है ।

You cannot copy content of this page